आईफोन किस लिए जाना जाता है?
दोस्तों आपको पता ही होगा कि अगर किसी व्यक्ति के सामने एक एंड्रॉpयड फोन रखा जाए और एक आईफोन, तो जाहिर सी बात है वह आईफोन ही चुनेगा।
ऐसा इसलिए क्योंकि दोस्तों आई फोन पर यूजर्स को एक अलग ही भरोसा होता है। यूजर्स के बीच आईफोन ने बहुत अच्छी ब्रांड वैल्यू बना ली है। क्योंकि दोस्तों अगर आप आईफोन को एक एंड्रॉयड स्मार्टफोन से कंपेयर करेंगे तो आप पाएंगे कि, आई फोन किसी एंड्रॉयड फोन से हर मामले में बेहतर है।
चाहे आप कैमरा कंपैरिजन कीजिए, गेमिंग कंपैरिजन कीजिए या अन्य कोई भी कंपैरिजन कीजिए।
चलिए जानते हैं कि आखिर आईफोन में ऐसा क्या है, कि लोग ज्यादातर आईफोन ही क्यों पसंद करते हैं।
कैमरा :- दोस्तों अगर आप किसी आई फोन को एंड्रॉयड से कंपेयर करेंगे, तो आपको देखने को मिलेगा कि एंड्रॉयड स्मार्टफोन में आज की तारीख में 108 मेगापिक्सल का कैमरा भी आ चुका है। जिससे आप 8k तक वीडियोस रिकॉर्ड कर सकते हैं। लेकिन उसके बावजूद अगर आप किसी एंड्रॉयड फोन के कैमरा को आई फोन के कैमरा से कंपेयर करेंगे तो एक एवरेज एंड्रॉयड स्मार्टफोन आईफोन से कभी नहीं जीत पाएगा।
वही देखने को मिलता है कि आईफोन अपने महंगे से महंगे स्मार्टफोन में 12 मेगापिक्सल का ही कैमरा देता है।
लेकिन दोस्तों ऐसा नहीं है कि एंड्रॉयड स्मार्टफोन के कैमरा आईफोन को हरा नहीं सकते। हाल ही में लॉन्च हुआ सैमसंग का s22 अल्ट्रा ने आईफोन को भी मात दे दी है।
प्रोसेसर :- जैसा कि आपको पता है कि, एंड्रॉयड स्मार्टफोंस में हमें ज्यादातर मीडिया टेक किया स्नैप ड्रैगन के प्रोसेसर देखने को मिलते हैं। वही आईफोन में आपको एप्पल की अपनी बायोनिक चिप देखने को मिलती है।
अब दोस्तों यहां पर बात आती है कि कौन सा प्रोसेसर ज्यादा बेहतर है।
तो दोस्तों इसमें आश्चर्य वाली कोई बात नहीं है कि आई फोन का बायोनिक चिप एंड्रॉयड स्मार्टफोन में लगे प्रोसेसर से कई मामलों में आगे है। नीचे दिखाए गए फोटो में आप एंड्राइड फोन में लगे प्रोसेसर और आईफोन के बायोनिक चिप का कंपैरिजन भी देख सकते हैं।
![]() |
Iphone vs android |
दोस्तों आप गेमिंग की बात करें या परफॉर्मेंस की आप सामान्य कीमत वाले दो फोन लेंगे जिसमें एक आईफोन होगा और एक एंड्रॉयड स्मार्टफोन। तो उसमें यह देखने को मिलेगा कि आई फोन का प्रोसेसर एंड्राइड फोन में लगे प्रोसेसर से हर मामले में आगे होगा।
डिजाइन :- दोस्तों आईफोन का डिजाइन देखने में बहुत ही ज्यादा प्रीमियम लगता है। आईफोन अपना डिजाइन कभी नहीं बदलता। हर आईफोन में आपको लगभग एक ही तरह का डिजाइन देखने को मिलता है। तो देखा जाए तो आईफोन के डिजाइन में आपको ज्यादा ब्राइटनेस नहीं मिलती, लेकिन आईफोन आपको बहुत सारे कलर ऑप्शन चुनने का मौका देता है
वहीं अगर आप देखें तो एंड्रॉयड स्मार्टफोंस में आपको कई प्रकार के डिजाइन देखने को मिल जाते हैं। आपको यह जानकर यकीन नहीं होगा कि कई यूजर्स तो डिजाइन को लेकर कंफ्यूज हो जाते हैं कि कौन सा एंड्रॉयड स्मार्टफोन ले। और साथ ही एंड्रॉयड स्मार्टफोंस में आपको कैमरा मॉड्यूल के डिजाइन भी कई प्रकार के देखने को मिलते हैं।
स्क्रीन :- दोस्तों माना जाता है कि आईफोन और एप्पल प्रोडक्ट्स में मिलने वाली स्क्रीन की क्वालिटी किसी भी एंड्रॉयड स्मार्टफोन या किसी भी एंड्रॉयड लैपटॉप, पीसी (कंप्यूटर) स्क्रीन से बहुत ज्यादा अच्छी होती है।
लेकिन दोस्तों आपको यह जानकर बहुत हैरानी होगी कि, जो स्क्रीन एप्पल कंपनी अपने प्रोडक्ट्स में इस्तेमाल करती है उसकी मैन्युफैक्चरिंग सैमसंग के द्वारा की जाती है। तो एक तरह से आप यह भी कह सकते हैं कि अगर एप्पल को स्क्रीन के मामले में कोई कंपनी टक्कर दे सकती है, तो वह सैमसंग है।
दोस्तों अगर सैमसंग चाहे तो, एप्पल के प्रोडक्ट्स को पीछे छोड़ना उसके लिए बहुत आसान है। लेकिन जैसा कि आपको पता है कि सैमसंग कंपनी के फोन 8000 रुपए से शुरू होकर एक लाख रुपए से की रेंज में मिलते हैं।
अगर आप यूट्यूब पर सैमसंग के s22 अल्ट्रा और आईफोन 13 प्रो मैक्स का ओवरऑल कंपैरिजन देखेंगे तो आपको पता चलेगा कि सैमसंग s22 अल्ट्रा आईफोन 13 प्रो मैक्स से हर मामले में बेहतर है। लेकिन फिर भी ज्यादा यूजर्स आई फ़ोन ही प्रेफर करते हैं।
ऐसा इसलिए होता है क्योंकि हमारे देश भारत में , जिसके पास आईफोन होता है उसे अमीर माना जाता है। क्योंकि आईफोन ज्यादातर अमीर लोगों के पास ही होता है। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि आईफोन बहुत ज्यादा महंगे होते हैं और एक आम नागरिक आईफोन नहीं खरीद सकता।
आप एक तरह से यह भी कह सकते हैं कि आई फ़ोन अपनी अमीरी दिखाने का एक अच्छा जरिया है।
लेकिन दोस्तों कई लोग आईफोन इसलिए इस्तेमाल करते हैं क्योंकि उन्हें अपनी प्राइवेसी की चिंता होती है। क्योंकि सिक्योरिटी के मामले में आईफन एंड्रॉयड स्मार्टफोन से सर होते हैं। और साथ ही आईफोन में लोगों को अच्छा कैमरा, अच्छी परफॉर्मेंस भी देखने को मिल जाती है।
आइए जानते हैं आईफोन के बारे में कुछ मजेदार Facts:-
• दोस्तों कई लोगों को यह लगता है कि एप्पल ने दुनिया का सबसे पहला स्मार्टफोन निकाला था जो कि आई फ़ोन है। दोस्तों इस बात में कोई सच्चाई नहीं है दुनिया का सबसे पहला स्मार्टफोन मोटोरोला कंपनी द्वारा निकाला गया था।
• आज तक एप्पल द्वारा कुल 34 आईफोंस लांच किए गए हैं।
• आपको जानकर बहुत हैरानी होगी कि आईफोन 4 भी 4G को सपोर्ट करता है।
• आपको जानकर बहुत हैरानी होगी कि जब एप्पल अपना एक नया आईफोन लॉन्च करता है, उससे पहले ही एप्पल ने उसका अगला मॉडल भी बनाकर तैयार कर लिया होता है।
• आज तक एप्पल ने तकरीबन 1 बिलियन से ज्यादा आईफोन बेचे हैं।
• यह बड़ी मजेदार बात है कि, जितना पैसा रेडमी, ओप्पो, विवो और रियल में जैसी कंपनी अपने 100 फोन बेच कर कमाती हैं, उतना आईफोन अपने 10 फोन बेच कर ही कमा लेता है।
• आपको यह जानकर बहुत हैरानी होगी, शुरुआत में आईफोन टॉप सीक्रेट प्रोजेक्ट था। जिसे आम लोगों के बीच प्रस्तुत करने का एप्पल का कोई विचार नहीं था।
• आपको यह जानकर बहुत हैरानी होगी, जब पहला आईफोन लॉन्च किया गया था उस समय प्रेजेंटेशन देने के लिए लगभग 5-6 आईफोंस इस्तेमाल किए गए थे। क्योंकि उस उस समय आईफोन की टेक्नोलॉजी उतनी उन्नत नहीं थी, उस समय का आईफोन बहुत ही ज्यादा हैंग हो रहा था। जिस वजह से एप्पल कंपनी ने बिना किसी को पता चले आईफोंस बदल-बदल कर प्रेजेंटेशन दी थी।
• यह सच सुनने के बाद आप चाइना जाकर आईफोन खरीदेंगे। दोस्तों जितनी कीमत में भारत में एक आईफोन मिलता है, इतने पैसों में आप चाइना जाकर घूम फिर कर, चार-पांच दिन बिताकर और एक आईफोन खरीद कर बचे हुए पैसों से टिकट खरीद के भारत वापस आ सकते हैं।
हो सकता है यह सब गलत हो, यह सिर्फ अंदाजा लगाने के लिए है कि एप्पल भारत में आईफोन कितना ज्यादा महंगा भेजता है