हेलो दोस्तों मेरा नाम है मनीष, और आज मैं आपके साथ अपना पर्सनल एक्सपीरियंस शेयर करने जा रहा हूं। इससे आपको काफी सहायता मिलेगी।
अगर आपका फोन भी हैंग होता है तो मेरी बताई हुए तरीकों का प्रयोग करते हैं तो आपका फोन हैंग करना 60% कम हो जाएगा।
दोस्तों अपने फोन की हैंग करने की समस्या को सॉरी जाने से पहले, आपको यह जान लेना चाहिए कि आखिर आपका फोन हैंग करता क्यों है
फोन हैंग करने के काफी कारण है, जिनमें से कुछ मुख्य कारणों का वर्णन मैं नीचे करने जा रहा हूं।
1. (फोन में कम स्टोरेज होना) जोकि बहुत आम समस्या है।
दोस्तों बहुत लोग इस समस्या को नजरअंदाज कर देते हैं। जब उनका फोन हैंग करता है तो उन्हें यह समझ नहीं आता कि ऐसा क्यों हो रहा है। बात बड़ी साधारण है। अगर आपके फोन की स्टोरेज कम हो गई है, या आप इसे इस तरह से समझ सकते हैं। मान लीजिए आपके फोन की स्टोरेज 64GB है और उसमें से आपने 60gb स्टोरेज इस्तेमाल कर ली है। तो यह लाजमी है कि आपका फोन हैंग होगा।
मैं इसे आसान भाषा में समझाने की कोशिश करता हूं। हमारे फोन को कोई भी फंक्शन परफॉर्म करने के लिए (कोई भी कमांड परफॉर्म करने के लिए कई प्रकार का डाटा स्टोर करना पड़ता है, जिससे कि आपका फोन अच्छे से काम करता है)
और जब आपके फोन में स्टोरेज कम होती है, तो इन डेटाफाइल्स को स्टोर करने के लिए आपके फोन को सामान्य से अधिक समय लगता है। जिस वजह से आपका फोन कोई भी कमांड परफॉर्म करने के लिए सामान्य से अधिक समय ले लेता है। जिसे आप स्मार्ट फोन का हैंग करना भी कहते हैं।
चलिए मैं आपके लिए इसे समझना और आसान कर देता हूं। मान लीजिए कि किसी व्यक्ति की 5 रोटियां खाने की क्षमता है। तो अगर आप उसे खाना खाते हुए ध्यान से देखेंगे, तो आप यह देखेंगे कि वह व्यक्ति पहली रोटी पूरा स्वाद लेकर खाएगा और काफी जल्दी खा लेगा। बिल्कुल इसी की तरह वह व्यक्ति दूसरी और तीसरी रोटी भी बड़ी जल्दी स्वाद ले कर खा लेगा। लेकिन दोस्तों आप ध्यान देंगे कि जब चौथी रोटी की बारी आएगी तब उस व्यक्ति की रोटी खाने की गति धीमी हो जाएगी, ऐसा इसलिए होगा क्योंकि उस व्यक्ति के अंदर रोटी को पचाने की जगह अब कम हो चुकी है।
बिल्कुल इसी तरह वह व्यक्ति पांचवी रोटी बड़ी ही धीमी गति से खाएगा। बिल्कुल इसी प्रकार आप समझ गए कि अगर आपके फोन की क्षमता पांच रोटी की है और चार रोटियां वह पहले ही खा चुका है। तो उसके अंदर बहुत ही कम क्षमता बची है रोटी खाने की और अगर आप उसे जबरदस्ती और खिलाएंगे, तो वह बड़ी ही धीमी गति से रोटी खाएगा जिसे आप स्मार्टफोन और टेक्नोलॉजी की भाषा में उस को हैंग करना कह सकते हैं। इस समस्या के समाधान के लिए आपको अपने फोन की स्टोरेज को नियमित रूप से बचा कर रखना होगा।
जिसके लिए आप नीचे दिए गए कुछ स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं:-
> अपने फोन में से आप उन एप्स को डिलीट कर सकते हैं जिनका इस्तेमाल आप नहीं करते।
> फोन की स्टोरेज ज्यादा भर जाने पर अपने फोन का डाटा किसी मेमोरी कार्ड या किसी पेन ड्राइव के अंदर स्टोर करें।
> अगर आप मूवीस देखते हैं तो कृपया मूवीस देखने के बाद उन्हें अपने फोन से डिलीट कर दें।
> अपने फोन में दिया गया क्लीनर सॉफ्टवेयर इस्तेमाल करें, और अनचाही डाटा फाइल्स डिलीट कर दें।
> यह सब करते समय ध्यान रखें कि कहीं आप कोई जरूरी फाइल ना डिलीट कर दें।
2. फोन का नियमित रूप से इस्तेमाल
दोस्तों यह बड़ी हैरानी की बात है, कि आपको अपना फोन इस्तेमाल करने के समय नियमित रूप से स्विच ऑफ और स्विच ऑन करना है।
> आप अपने फोन को सुबह या शाम रोज किसी एक समय स्विच ऑफ कीजिए और 5 मिनट बाद उसे स्विच ऑन कर लीजिए।
> ऐसा करने से आपके फोन पर पड़ने वाला लोड कुछ देर के लिए कम हो जाएगा और आपके फोन का सिस्टम रीबूट हो जाएगा।
> इसी के साथ ध्यान रखें, कि आप अपने फोन को चार्ज में से निकालने के तुरंत बाद ना चलाएं।
ऐसा इसलिए क्योंकि जब आपका फोन चार्ज में लगा होता है तो उसके अंदर इलेक्ट्रिसिटी का संचालन हो रहा होता है, और जिस वजह से आपके फोन के components गर्म हो गए होंगे।
और आपके फोन का प्रोसेसर का तापमान भी काफी बढ़ गया होगा। जिस वजह से अगर आप अपने फोन को चार्ज में से निकालने के तुरंत बाद इस्तेमाल करेंगे तो आपका फोन हैंग करेगा, और यह दिक्कत आपको काफी लंबे समय तक झेलनी पड़ सकती है। इसी के साथ आपके फोन में बैटरी की समस्या भी आ सकती है।
3. फोन मैं ऐप्स की बैकग्राउंड एक्टिविटी रोक दें
> दोस्तों यह बड़ी साधारण सी बात है कि आप किसी भी ऐप को इस्तेमाल करने के बाद जब होम मैन्यू पर आते हैं, तो आप उसे बैकग्राउंड एक्टिविटी से बंद कर देते हैं।
> लेकिन मैं इससे इन टिप्स में इसलिए शामिल कर रहा हूं क्योंकि बहुत सारे लोग इसे नजरअंदाज करते हैं और काफी सारे एप्स को बैकग्राउंड में चलने देते हैं।
> चलिए जान लेते हैं कि अगर आप बैकग्राउंड के एप्स को बंद नहीं करेंगे तो उससे आपके फोन की परफॉर्मेंस पर क्या असर पड़ेगा।
> अगर आप एप्स को बैकग्राउंड में से बंद नहीं करेंगे, तो वह अपनी बैकग्राउंड एक्टिविटी जारी रखेंगे जिस वजह से आपके फोन में हैंग करने की समस्या के साथ बैटरी की भी कई समस्याएं आ जाएंगी।
• अब दोस्तों इन सब स्टेप्स को फॉलो करने के बाद भी अगर आपका फोन हैंग करना बंद नहीं करता। तो आपको अपने फोन को रिसेट कर लेना है, और उसके बाद से मेरी बताई हुई बातों का ध्यान रखना है।
• जिसमें सबसे जरूरी अपने फोन की स्टोरेज का सही उपयोग करना है।
तो दोस्तों अगर आप इन टिप्स को फॉलो करते हैं तो आपके फोन का हैंग करना 70% कम हो जाएगा। उम्मीद करता हूं आपको मेरा यह ब्लॉग अच्छा लगा होगा। अगर पसंद आया हो तो अपने दोस्तों के साथ भी इसे शेयर करें। आप चाहे तो मुझे यूट्यूब पर सब्सक्राइब करके भी मुझे सपोर्ट कर सकते हैं। [Indian Buddy]
अगर इसके बाद भी आपको कोई समस्या आती है तो आप हमें कांटेक्ट भी कर सकते हैं। अपनी समस्याएं हमें कमेंट करके जरूर बताएं।
सोशल मीडिया लिंक पर क्लिक ना करें क्योंकि वहां पर अभी कोई लिंक ऐड नहीं की गई है।